Last modified on 26 नवम्बर 2014, at 11:41

बंद हो जाए मिरी आँख अगर / सूफ़ी तबस्सुम

आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:41, 26 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूफ़ी तबस्सुम |संग्रह= }} {{KKCatNazm}}‎ <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बंद हो जाए मिरी आँख अगर
इस दरीचे को खुला रहने दो
ये दरीचा है उफ़ुक़ आईना
इस में रक़्साँ हैं जहाँ के मंज़र
इस दरीचे को खुला रहने दो
इस दरीचे से उभरती देखी
चाँद की शाम
सितारों की सहर
इस दरीचे को खुला रहने दो
इस दरीचे से किए हैं मैं ने
कई बे-चश्म नज़ारे
कई बे-राह सफ़र
इस दरीचे को खुला रहने दो

ये दरीचा है मिरी शौक़ का चाक-ए-दामाँ
मिरी बदनाम निगाहें, मिरी रूस्वा आँखें
ये दरीचा है मिरी तिश्ना-नज़र
बंद हो जाए मिरी आँख अगर
इस दरीचे को खुला रहने दो