भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
षडयंत्र / विमल राजस्थानी
Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:16, 3 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विमल राजस्थानी |संग्रह=वासव दत्त...' के साथ नया पन्ना बनाया)
ईर्ष्या की अग्नि में फूँके जा रहे थे लोग
वे ही जो क्षुद्र, नीच कलुषित हृदय के थे
वंचक थे, छली और कपटी, दुराचारी,
डाही, कृतघ्न, कुटिल,सहचर अनय के थे
वासव के प्रति मूर्तिकार का लगाव देख
भाव क्षुद्र मानस में अधम तम विषय के थे
कोंकण निवासी को कर दें परलोकवासी
घड़ी-घड़ी अधमाधम ताक में समय के थे