Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 13:08

तू है गर मुझ से ख़फ़ा ख़ुद से हूँ मैं भी / मज़हर इमाम

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:08, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> तू ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तू है गर मुझ से ख़फ़ा ख़ुद से हूँ मैं भी
मुझ को पहचान कि तेरी ही अदा हूँ मैं भी

इक तुझ से ही नहीं फ़स्ल-ए-तमन्ना शादाब
वही मौसम हूँ वही आब-ओ-हवा हूँ मैं भी

मुझ को पाना हो तो हर लम्हा तलब कर न मुझे
रात के पिछले पहर माँग! दुआ हूँ मैं भी

सब्त हूँ दस्त-ए-ख़ामोशी पे हिना की सूरत
ना-षुनीदा ही सही तेरा कहा हूँ मैं भी

जाने किस सम्त चलूँ कौन से रूख़ मुड़ जाऊँ
मुझ से मत मिल कि ज़माने की हवा हूँ मैं भी

यूँ न मुरझा कि मुझे ख़ुद पे भरोसा न रहे
पिछले मौसम में तिरे साथ खिला हूँ मैं भी