भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनोखी यह परिचित मुस्कान / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:44, 6 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=सबका अपना आकाश / त्रिलोचन }} अनोखी यह प...)
अनोखी यह परिचित मुसकान
जगा देती है मन में गान
- नए लहरीले गान
जग चला नीड़ खगों का मौन
कहीं से चुपके चुपके कौन
पहुँच सोई कलियों के पास
सिखा जाता है हास विलास
मुझे केवल इस का है ध्यान
जगाता है समीर जब भोर
बदल जाता है चारों ओर
दृश्य जग का पहला श्रृंगार
नया संसार सुरभि संचार
कुतूहल कर जाता है दान
वनस्पति जीव प्रफुल्ल सजीव
सजग सकिय हो चले अतीव
जगत का ऐसा समरस भाव
जगाता है मुझ में अपनाव
नई मानवता का सम्मान
(रचना-काल - 29-10-48)