भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तरंग मालाएँ / विजेन्द्र

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 11 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजेन्द्र |संग्रह=भीगे डैनों वाल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठी आती है तरंग मालाएँ काले जल की
इस चट्टानी तट की ओर
हर बार भीगती है रेत
भीगता हूँ
मैं भी
बिना भीगे
कहीं
देखता हूँ हर रोज़ पैने नाखून बढ़ते
मैं इन्हे काट देता हूँ
उससे पहले
ये किसी
नरम फूल
नयी कोंपल
या उजली हँसी में जा छिदें।
हर बार सुनता हूँ
हवा की गति
लय जीवन की
टकराती हर बार
दिन के बारीक तारों से
जो क्षण मुझे छूकर गया गर्दन पर अभी-अभी
उसे भूला नहीं हूँ
फटकता हूँ दाने
भूसी से अलग करने को।

2007