भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्षणिकाएँ / ममता व्यास

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:53, 12 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> छूना ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छूना और छू लेने में
उतना ही फर्क है
जितना
जीना और जी लेने में
 
XXX

मन भर प्रेम मांगा था
तुम तो तराजू ले आये...

XXX
 
अकेलापन
कोख से शुरू होता है
और
कब्र तक चलता है साथ
 
 XXX

जो जीवन भर भयभीत रहे प्रेम से
उन्होंने खूब लिखीं प्रेम कविताएं

जो समंदर की गहराई से डरते थे
उन्होंने गहराई पर की गंभीर चर्चाएं
 
 XXX

मेरी आत्मीयता
तुम्हारा ध्यान भंग कर देती है?
अब से तुम अपना ध्यान संभालो
मैं अपनी आत्मीयता...
 
XXX

तार तो तुम्हारी गिटार के टूटे थे
मैं व्यर्थ में ही कोसती रही
अपनी उँगलियों को...

XXX

उसने कहा --
कि बात करना, प्रेम करना नहीं है।
प्रेम करना, बात करना नहीं है।
वो बोली, ठीक है अब ये बताओ
अबसे से प्रेम करूँ या बात?
चलो ऐसा करते है अबसे सिर्फ प्रेम करते हैं
आज से बात बंद ...

XXX

मैं बेहोशी में लिखती हूँ तुम्हे
तुम होश में ही पढना मुझे
ओह, तुम्हे होश नहीं आया अबतक
तो मैं बेपढ़ी रहूँ?
पर कब तक?