Last modified on 15 जनवरी 2015, at 14:57

अपने को सलाह / हो ची मिन्ह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 15 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हो ची मिन्ह |अनुवादक=सर्वेश्वरदय...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बिना शरद की ठिठुरन और सन्नाटे के
वसन्त की ऊष्मा और भव्यता
नहीं मिल सकती,
मुसीबतों ने मुझे पनिया कर
सख़्त कर दिया है
और मेरे मन को इस्पात बना दिया है ।

बिना आज़ादी के जीना दरअस्ल
घिनौनी स्थिति है ।