Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:44

ओस के संवेद्य मौनाकाश में हो / केदारनाथ अग्रवाल

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:44, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ओस के संवेद्य मौनाकाश में ही

या सुगन्धों की सुखावह साँस में ही,

हो न हो यह ज़िन्दगी मेरी

कहीं अटकी हुई है ।

छोड़ता हूँ--छोड़ती मुझ को नहीं

तलवार मेरी ।

बह रही है धार मेरी

उठ रही ललकार मेरी ।