एक बड़ी-सी नीली चिड़िया,
- पंख पसारे,
उड़ने से मज़बूर है,
नील गगन से दूर है !
गहरी नीली आँख बड़ी-सी,
- पलकें खोले,
मुंदने से मज़बूर है ।
आँसू से भरपूर है ।
एक बड़ी-सी नीली चिड़िया,
उड़ने से मज़बूर है,
नील गगन से दूर है !
गहरी नीली आँख बड़ी-सी,
मुंदने से मज़बूर है ।
आँसू से भरपूर है ।