Last modified on 11 मार्च 2015, at 12:05

विश्वास कोई टूटा / अभिज्ञात

Abhigyat (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:05, 11 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अभिज्ञात }} {{KKCatKavita}} <poem>एक, निःश्वास औ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक, निःश्वास और छूटा है
अभी-अभी
सहसा विश्वास कोई टूटा है

मृगतृष्णा रीत-रीत
जाने का हादसा
अच्छा है जीवन का
पहलू उन्माद सा
किसको क्या मिल गया
जाने दो प्रश्न ये
जिससे जितना बना
उतना मुझे लूटा है


सांसों से जुड़ा जुड़ा
छंद है पलायन का
वनवासी कामनाएं
अर्थ मेरे गायन का
बार बार
लौट लौट आता हूं
लगता है मोह तेरा खूंटा है।