भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बन्दर को भायी बिल्ली / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 19 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> बिल्ली...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बिल्ली को देखा बन्दर ने
मन में उसके भायी
सोचा गर इससे हो जाए
झट से मेरी सगाई ।
बन्दर ने मम्मी-पापा से
उसकी बात चलाई
मेरी शादी कर दो उससे
बिल्ली मुझको भायी ।
बन्दर के मम्मी-पापा जब
पहुँचे बिल्ली के घर
बिल्ली पहले से ब्याही है
बोला उनका नौकर ।।