भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फ़ोटोग्राफ़र बन्दर जी / दीनदयाल शर्मा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:07, 19 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> चले बन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
चले बन्दर जी कैमरा लेकर
ढूँढ़ऩे सुन्दर सीन
चौराहे पर बजा रहा था
कोई सपेरा बीन ।
फन फैलाकर साँप आ गया
बन्दर जी के पास
घबराकर बन्दर जी बोले
हो गया सत्यानाश
कैमरे की क्लिक भूल गए
शक्ल हो गई पीली
बुरी तरह से डरे बन्दर जी
पैण्ट हो गई गीली ।।