भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भगवान करे...!!! / येव्गेनी येव्तुशेंको
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 30 मार्च 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= येव्गेनी येव्तुशेंको |अनुवादक=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, संभव है
मैं अकेला होता जाऊँगा
जैसे-जैसे वर्ष गुज़रेंगे, संभव है
मैं शेष नहीं हूँ, समझ जाऊँगा
जैसे-जैसे बदलेगी शताब्दियाँ, संभव है
मैं लोगों की स्मृति से गु़म हो जाऊँगा
पर हो न ऐसा कि दिन बीतें जैसे-जैसे
मेरे जीवन में शर्म बढ़े वैसे-वैसे
पर हो न ऐसा कि वर्ष गु़ज़रें जैसे-जैसे
ताश का गु़लाम बन जाएँ हम वैसे-वैसे
पर हो न ऐसा कि शताब्दियाँ बदलें जैसे-जैसे
हमारी कब्रों पर थूकें लोग वैसे-वैसे