Last modified on 9 अप्रैल 2015, at 13:44

मौसम और तुम / किरण मिश्रा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:44, 9 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=किरण मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बरसात की रात है
या तुम्हारी मुहब्बत में भीगी ग़ज़ल

बदली में छिपता-निकलता चाँद
या उठती-गिरती तेरी नज़र

हवाओं के आँचल में सिमटी बून्दें
या तुम्हारी यादों को समेटे मेरी धड़कन

आ जाओ कि ये बताने

ये मौसम नही
तुम हो ।