भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्मृतियों के आँगन में / किरण मिश्रा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 13 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=किरण मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्मृतियों के आँगन में
मन की धूप में नहाए तुम खड़े हो
वो भीना चन्दन वन
और तुम्हारा साथ
मेरे निस्सार जीवन में हुआ तुम्हारा वास

धूसर नीरवता के उस पल में
जब-जब तुम आ जाते
अरबों स्वप्न सकार हो जाते
मिल जाते फिर प्राण
मन झुलसी मुरझाई दोपहरी
तुम बनते बरसात