Last modified on 14 अप्रैल 2015, at 17:51

छिपाने की ज़रूरत नहीं अब / ओसिप मंदेलश्ताम

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:51, 14 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

छिपाने की ज़रूरत नहीं अब,
मैं सब जानता हूँ
मुझको तो अब, भाई मेरे,
बस मरना ही होगा

मुझे भी कुछ नहीं छिपाना,
मैं यह मानता हूँ
रहस्य छोड़कर, ओ कला की देवी,
उभरना ही होगा

पर, दोस्त मेरे, यह बड़ी अजीब बात है
कभी-कभी लगे है -- मैं साँस लेना भूल चुका हूँ
धुँधला-धुँधला-सा कहीं होता यह आभास है
मैं भी मृत्यु-रहस्य में झूला झूल चुका हूँ

और अब रहस्य मृत्यु का जान कर
मैं मौन हूँ
खामोश हूँ,
पर इस नए जीवन में अब मैं कौन हूँ

और
अब तय कर रहा हूँ मैं अविचल
अपने अनन्त भविष्य की राह सफल

1908 या 1911