भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिन आज का यह लगता है / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:56, 14 अप्रैल 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओसिप मंदेलश्ताम |अनुवादक=अनिल जन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
दिन आज का यह लगता है
कुछ पीले चेहरे वाला
पर, बन्धु, मैं समझ न पाऊँ
हुआ क्या गड़बड़झाला
वहाँ दूर चमकते झलक रहे
इस तट-प्रदेश के महाद्वार
लँगर जहाजों के छिपे धुँध में
देखें मुझे आँखें फाड़-फाड़
फीके सागर में मृदुगति से तैरे
एक जलयान रखवाला
झलक रहा हिमपर्त के नीचे
रंग काई का काला
9-28 दिसम्बर 1936, वरोनिझ़