भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खेत का दॄश्य / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:55, 28 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान की ओढ़नी ओढ़े

धानी पहने
फसल घँघरिया,

राधा बन कर धरती नाची,

नाचा हँसमुख
कृषक सँवरिया ।


माती थाप हवा की पड़ती,

पेड़ों की बज
रही ढुलकिया,

जी भर फाग पखेरु गाते,

ढरकी रस की
राग-गगरिया !


मैंने ऎसा दृश्य निहारा,

मेरी रही न,
मुझे ख़बरिया,

खेतों के नर्तन-उत्सव में,

भूला तन-मन
गेह-डगरिया ।