Last modified on 18 जनवरी 2008, at 13:29

दूर एक नज़र करके चला जाऊंगा / विष्णुचन्द्र शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:29, 18 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णुचन्द्र शर्मा |संग्रह=कहने लगा कि देख के चल / विष्...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुनिए,

आप खिड़की बन्द करें

या अंगड़-खंगड़ उठाएँ और पटकें

आपके भीतर

एक नदी दौड़ती है,

एक पहाड़ देखता है उचक-उचक कर

एक हवा हिला जाती है

आपकी शाखाओं को !


सुनिए,

मैं आपके भीतर हूँ

एक अंगड़-खंगड़ सा

एक नदी सा

एक पहाड़ सा

एक ख़ुशनुमा शाखा सा

यह वक़्त की पाबन्दी है

जो मुझे भीतर

और आपको बाहर

तिल-तिल दूर फेंक आती है !

शिवपिण्डिका का एक नाम ही है

तिलभण्डेश्वर !


याद है हमने वहीं

अपनी-अपनी बन्द खिड़कियाँ

खोली थीं !