भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तूतनख़ामेन के लिए-27 / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:36, 19 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधीर सक्सेना |संग्रह=काल को भी नहीं पता / सुधीर सक्सेन...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर नींद खुल गई

तूतनख़ामेन की

फ़र्ज करो कि नींद खुल गई

तूतनख़ामेन की

और ज़मुहाई ले डाली उसने

किसी सुबह

अकस्मात


तो चौंक जाएगी

इस कदर धरती

कि धुरी पर

घूमना बन्द कर देगी

मुँह खुला का खुला

रह जाएगा हक्की-बक्की

दुनिया का


आँखें फटी की फटी

रह जाएंगी

डेढ़ सौ से ज़्यादा

मुल्कों की


चेतेगी जब

दुनिया

न जाने क्या-क्या होगा

बाद में

पेश्तर सबके


लिखा जाएगा

कीर्तिमान की पोथियों में

अख़बारों में होंगी सुर्ख़ियाँ :


सोता रहा तूतनख़ामेन

दुनिया की सबसे लम्बी नींद ।