भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घर / नरेन्द्र जैन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 17 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेन्द्र जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कच्चा घर पीली मिट्टी से पुता हुआ
कमरे और दालान की छत बेहद नीची
खजूर के पुराने दरख़्त की मयालें दीवारों
में पैबस्त
छोटी-छोटी खिड़कियों से थोड़ा बहुत उजाला
नीम अँधेरे में घुल रहा
बाहर ओटले से चार-पांच सीढ़ियाँ छत की
तरफ जाती
सीढ़ियाँ गोबर से पुती हुई और
उन पर चढ़ने से साँस लेने का शब्द
सुनाई देता
सर्दियों की सुबह परिवार छत पर ही
गुज़र-बसर करता
वहाँ पुरानी साड़ी से बंधे पालने में बच्चा सो रहा
चूल्हे पर चढ़ी हण्डिया में भात पक रहा
छत की मुण्डेर पर चढ़ा बच्चा किसी को पुकार रहा
लकड़ी के पुराने तख़त पर बैठा शख़्स
हुक्का गुड़गुड़ा रहा
सुनहरी धूप एक बड़ी नियामत उस घर में
वे मुझे जानते नहीं और मेरा कोई परिचय भी नहीं उनसे
सुबह से दोपहर तक मैं उनके बीच रहा
जो सत्कार किया जा सकता था वह सब मुझे मिला
जब मैं सीढ़ियाँ उतर रहा था किसी ने कहा
कभी-कभी ऐसे ही आ जाया करो ।