भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समयगंधा / भवानीप्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:03, 20 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भवानीप्रसाद मिश्र }} तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे कोई पुर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमसे मिलकर

ऐसा लगा जैसे

कोई पुरानी और प्रिय किताब

एकाएक फिर हाथ लग गई हो


या फिर पहुंच गया हूं मैं

किसी पुराने ग्रंथागार में


समय की खुशबू

प्राणों में भर गई


उतर आया भीतर

अतीत का चेहरा


बदल गया वर्तमान

शायद भविष्य भी ।