भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तो / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:49, 20 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKRachna |रचनाकार=लीलाधर जगूड़ी |संग्रह = घबराये हुए शब्द \ लीलाधर जगूड़ी }} जब ...)
जब उसने कहा
कि अब सोना नहीं मिलेगा
तो मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ा
पर अगर वह कहता
कि अब नमक नहीं मिलेगा
तो शायद मैं रो पड़ता ।