भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क पर चलना / ओरहान वेली
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:24, 30 जून 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओरहान वेली |अनुवादक=सिद्धेश्वर स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जब भी
सड़क पर चलता हूँ मैं,
अकेले
मैंने गौर किया है
कि मुस्कुराता हूँ मैं
मैं सोचता हूँ
कि लोगों को लगता होऊँगा
मैं पागल
और मैं मुस्कुरा देता हूँ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सिद्धेश्वर सिंह