Last modified on 22 जनवरी 2008, at 19:30

ढूँढे़ नया मकान / कुँअर बेचैन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:30, 22 जनवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अधर-अधर को ढूँढ रही है

ये भोली मुस्कान

जैसे कोई महानगर में ढूँढे नया मकान


नयन-गेह से निकले आँसू

ऐसे डरे-डरे

भीड़ भरा चौराहा जैसे

कोई पार करे

मन है एक, हजारों जिसमें

बैठे हैं तूफान

जैसे एक कक्ष के घर में रुकें कई मेहमान


साँसों के पीछे बैठे हैं

नये-नये खतरे

जैसे लगें जेब के पीछे

कई जेब-कतरे


तन-मन में रहती है हरदम

कोई नयी थकान

जैसे रहे पिता के घर पर विधवा सुता जवान

-- यह कविता Dr.Bhawna Kunwar द्वारा कविता कोश में डाली गयी है।