Last modified on 17 जुलाई 2015, at 17:17

आओ खेलें चाँद से हम-तुम / पूजा कनुप्रिया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:17, 17 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूजा कनुप्रिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नीली झील में छिपकर
जो चाँद बैठा है
तुम हाथ बढ़ाकर हटा दो पानी
निकाल लाओ मेरे लिए
और पहना दो
कभी कलाइयों में कंगन-सा
कभी कानों में बालियों-सा

बादलों को हटा कर कुछ तारे तोड़ लेना
मेरी पायल में टाँक दो सितारों के घुँघरू
या अँगूठी में मोती-सा जड़ देना

यूँ ही खेलें चाँद तारों से हम तुम
यूँ ही रोके रहें रात
और फिर छोड़ दें इसे
सागर तक बहते दरिया में