Last modified on 19 जुलाई 2015, at 02:02

लो आए मक्का में दाने / देवेन्द्र कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 19 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेन्द्र कुमार |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लो आए मक्का में दाने
जाग रहे रखवाले-
गाँव, घर,
सिवाने ।

ठहरा है तालों में पानी
ऐसी चुप्पी के क्या मानी
बोल रही बिटिया
बाबू गए
कमाने ।

किसकी छाया, कैसा छूना
हर कोई बन गया नमूना
खेतों, मेड़ों, जड़ें,
बहाने ।

खोल दिए नदियों ने जूड़े
दाँतों को खा गए मसूड़े
क़िस्से
कुछ नए
कुछ पुराने ।