भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब भूल जाएँगे / आन्ना अख़्मातवा
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 22 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=सुधीर स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
छलिया चाँद देखेगा
किवाड़ों से, बिना किसी सन्ताप के
कि कैसे उस साँझ में
बदल गई थी मैं अपने ही मरणोपरान्त यश में
अब
भूल जाएँगे वे मेरा नाम
भूल जाएँगे वे मेरी किताबें
अलमारियों में क़ैद
कोई नहीं रहेगा
अख़्मातवा की गली में
कोई नहीं लिखेगा
फिर अख़्मातवा के छन्द
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : सुधीर सक्सेना