भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झोला-2 / भारत यायावर

Kavita Kosh से
Linaniaj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 22:59, 27 जनवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |संग्रह=मैं हूँ, यहाँ हूँ / भारत यायावर }} एक ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक छोटा-सा

चलता-फिरता

पुस्तकालय है झोला

जिसमें भरी हैं

रहस्यों से भरी

ज़िन्दगी की क़िताबें


इस झोले में

उम्र के अनुभव

भरे हैं

झोले की आँखों से

देखे हैं मैंने

ज़िन्दगी के चेहरे-दर-चेहरे


मेरे कंधे पर लटकता

यह झोला

करता रहा है लम्बी यात्राएँ

घूमता रहा है देश का कोना-कोना

मेरे कंधे से लटकता

यह झोला

मेरा तीसरा हाथ है

इसने दोनों हाथों से भी अधिक

उठाया है वज़न

करता रहा है

मेरी यात्राओं की थकान को कम


इस झोले को

अपने से अलग मत करो

इसे करने दो यात्राएँ


अपने में

भरने दो

दुनिया भर के अनुभव

क्योंकि

जहाँ सदियाँ रुकने को होंगी

यह झोला ही

करेगा गतिशील