Last modified on 1 अगस्त 2015, at 00:48

तुम्हारी सुन्दर आँखें / पेटर रोज़ेग्ग

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 1 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पेटर रोज़ेग्ग |अनुवादक=अनिल जनवि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुनिया में कहीं नहीं देखीं
इतनी सुन्दर आँखें,
ज्यों देख रहा हूँ पहली बार
जीवन उनमें से झाँके ।

ये स्वर्ग-प्रकाश के तारे हैं,
जिन्हें अपनी आत्मा से देखूँ
सुबह भोर की ओस से गीली,
स्वर्ण धूप किरण-सा लेखूँ ।

आँखें हैं या फूल वसन्ती,
यह मैं समझ न पाऊँ
इन आल्प-झीलों की गहराई में
मैं काँपूँ और डूब जाऊँ ।

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय