भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मेरे जो बन्धु थे / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:56, 10 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कभी नहीं लिखा पत्र किसी ने
समाचार भी नहीं भेजा कभी
किसी के मार्फ़त
मेरी भी नहीं ली कोई खोज-ख़बर

मेरी ही तरह
रमे होंगे अपने-अपने धन्धों में
जी रहे होंगे अपना-अपना जीवन
जैसे मैं जी रहा हूँ

फिर भी याद तो आती ही होगी
कभी न कभी
हो जाते होंगे व्याकुल
मेरी ही तरह