Last modified on 11 अगस्त 2015, at 15:31

बच्चे डरते हैं / रामकृष्‍ण पांडेय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:31, 11 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकृष्‍ण पांडेय |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

खो नहीं जाएँ पापा
बच्चे डरते हैं

बच्चे डरते हैं
इसीलिए वे प्रार्थनाएँ करते हैं
"गॉड सेव माय पापा"
"भगवान, मेरे पिता की रक्षा करना"

किन्तु भगवान उनकी रक्षा नहीं करता
भगवान बच्चों की नहीं सुनता
रोज़ सुबह घर से निकलते हैं उनके पापा
कभी नहीं लौटने के लिए

बच्चे डरते हैं
खो नहीं जाएँ पापा

बच्चे पूछते हैं
" पापा, आप खो जाएँगे पापा"
पापा कुछ नहीं बोलते

बच्चे पूछते हैं
"पापा, कौन लाएगा हमारे लिए चाकलेट ?"
"कौन हमको घुमाने ले जाएगा, पापा ?
पापा कुछ नहीं बोलते

"पापा, हमें प्यार कौन करेगा पापा"
बच्चे पूछते हैं
पापा कुछ नहीं बोलते

"आप बाहर क्यों जाते हैं, पापा ?"
"चुन्नू के पापा भी खो गए, पापा"
"चुन्नू की मम्मी बहुत रो रही थीं, पापा"
"चुन्नू बता रहा था
अब नहीं लौटेंगे उसके पापा"

बच्चे पूछते हैं
"आप खो जाएँगे, पापा"
पापा कुछ नहीं बोलते