भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम कविताएँ - 3 / मंजरी श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:01, 20 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मंजरी श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रेम की अपनी एक भाषा होती है
अलौकिक भाषा...
जो अधिक मुखर होती है होंठों से...ज़ुबान से ।
समयातीत यह भाषा
सम्पूर्ण सृष्टि में एक-सी होती है
और होती है एक शान्त झील-सी
जो गाती हुई नदियों को अपनी गहराई में समेटकर उन्हें शान्त कर देती है ।

प्रेम पवित्रतम रुहों के इर्द-गिर्द फैले प्रभामण्डल से फूटनेवाली किरणों से शरीर को आलोकित करता है
और छोड़ जाता है शरीर के पहाड़ों पर डूबते सूर्य के पीले चुम्बनों के निशान ।
एक स्वर्गिक गीत है प्रेम
जो हर्ष से शुरू होकर विषाद पर ख़त्म होता है ।
आत्माओं से ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगती हैं
जब हम होते हैं प्रेम में ।
प्रेम एक प्याला है
जो पिलाता है ख़ुशी और ग़म दोनों के घूँट ।