भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ / नवनीत पाण्डे
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:16, 26 अगस्त 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नवनीत पाण्डे |अनुवादक= |संग्रह=जै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक
जड़
केवल जड़ नहीं
जन्म, जीवन और मृत्यु है
पेड़ की
दो
पेड़...केवल पेड़ नहीं
एक रास्ता हैं
जड़ तक पहुँचने का
अगर कोई पहुँच सके...
तीन
हवाएँ हिला रही हैं पेड़ों को
पेड़...फिर से बीज होना चाहते हैं
कभी पेड़ रहे दरवाज़े के पल्ले
हिल रहे हैं हवा से
क्या वे भी
क्या वे भी पालने लगे हैं स्वप्न
फिर से पेड़ होने के ?