भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वो आना चाहती है-4 / अनिल पुष्कर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:57, 1 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल पुष्कर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब तक मौसम में पलाश खिले थे
वह रातरानी के वक्त तक ख़ुशबुएँ समेट लेते हैं
जैसे कि प्रेम की तमाम यादें हमने रखी हैं छुपाकर

अब शाखों पर लदे, राजपथ तक फैले
केसरिया रंग के फूल बिछे हैं
बाग़ीचों के चारो ओर उपवनों को निहारते हुए

उस केसरिया ख़ारदार गुल के पुन्केशर है मुझमें
वशीभूत नहीं हूँ मैं, मगर
नींद में, ख़्वाबों-ख़यालों के भीतर
आने से नहीं रोक सकती

मैं आऊँगी
तो वह मेरे साथ-साथ होगा
तुम इस प्यार की खातिर उसे रिझाए रखना ।