Last modified on 1 सितम्बर 2015, at 14:07

वो आना चाहती है-7 / अनिल पुष्कर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:07, 1 सितम्बर 2015 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो कहती है
कि इस रसोई के लज़ीज़ पकवान वो रखेगी अपने पास
और मेज़बानी में पसन्दीदा ख़ुशबुएँ परोसेगी अपने मुल्क ले

वो तमाम बेनाम फूलों के इत्र लाई है
फलों के रस और सब्ज़बाग़ की महक लाई है
वो बेशुमार चीज़ें और इल्म लाई है
वो शौक लाई है नफ़ासत लाई है ताज़ा हवा लाई है
वो इश्क और भरोसे का पैगाम लेके आई है
वो तहज़ीब लाई है कौम लाई है
वो धूम और शान की दौलत लाई है

मुक़ाबलेतन
नई दुनिया की पैमाइश लेके आई है
और उम्मीद से खिली-खिली
कि हमारी चाहत कम न हो ।