Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 10:16

कद्दू की बारात / शांति अग्रवाल

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:16, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शांति अग्रवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कद्दू जी की चली बरात,
हुई बताशों की बरसात!

बैंगन की गाड़ी के ऊपर
बैठे कद्दू राजा
शलजम और प्याज ने मिलकर
खूब बजाया बाजा!

मेथी, पालक, भिंडी, तोरी
टिंडा, मूली, गाजर,
बने बराती नाच रहे थे
आलू, मटर, टमाटर!

कद्दू जी हँसते-मुस्काते
लौकी दुल्हन लाए
कटहल और करेले जी ने
चाट पकौड़े खाए!

प्रातः पता चली यह बात,
सपना देखा था यह रात!