Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 11:02

मेरे गीतम आरोहों में, स्वर-गंगा ख़ुद ही उतरी है / वीरेंद्र मिश्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:02, 28 सितम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे गीतम आरोहों में, स्वर-गंगा ख़ुद ही उतरी है,
संगीतमयी मुझसे मिलकर ही गीतमयी हो बिखरी है,
संगीत-भरा है रुदन, और संगीत-भरी मुस्कान यहाँ,
सम्राट गीत का यहाँ बसा, यह तानसेन की नगरी है ।