भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हिंद के बहादुरो / रामावतार त्यागी
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:19, 3 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामावतार त्यागी |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिंद के बहादुरो, शूरवीर बालको
थाम लो सँभालकर देश की मशाल को!
अंधकार का गरूर आन-बान तोड़ दो
बालको, भविष्य के लिए मिसाल छोड़ दो,
दो नई-नई दिशा वर्तमान काल को!
देश माँगता कि खून से रँगा गुलाब दो
तुम उठो सिपाहियो शत्रु को जवाब दो,
झूम-झूमकर मलो युद्ध के गुलाल को!
दूर तक जमीन पर शानदार जय लिखो
तुम विशाल सिंधु पर जय लिखो, विजय लिखो,
तोड़ दो पिशाच के तुम हरेक जाल को!