भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं पापा बन जाऊँ / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:57, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे मन में आता है यह, मैं जल्दी पापा बन जाऊँ!
पापा बन कर जैसे चाहूँ, वैसे अपना समय बिताऊँ
बहुत सवेरे मुझे जगा कर,
पापा बहुत सताते हैं,
मुझसे कहते करो पढ़ाई,
लेकिन खुद सो जाते हैं।
मेरे मन में आता है यह, मैं भी यों ही मौज उड़ाऊँ!
पापा जी की गलती पर क्या,
कोई कुछ कह पाता है?
मुझसे गलती होती है तो,
मुझको पीटा जाता है।
मेरे मन में आता है यह, गलती हो पर मार न खाऊँ!
आफिस से घर आते पापा,
मम्मी चाय पिलाती हैं।
मैं विद्यालय से घर आता,
होमवर्क करवाती हैं।
मेरे मन में आता है यह, मैं भी चाय पिऊँ, सुस्ताऊँ!