भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तलाश / पृथ्वी पाल रैणा

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र ‘द्विज’ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पृथ्वी पाल रैणा }} {{KKCatKavita}} <poem> ख़ूब से...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

ख़ूब से हो ख़ूबतर
यह ज़िन्दगी,
सोचकर यह बात
मैं निकला था घर से ।
आँधियों ने इस क़दर घेरा
कि बस
छटपटाते इस तरफ़
से उस तरफ़
फिरता रहा ।
वक़्त तो रुकता नहीं
ज़िन्दगी थमती नहीं ।
ढल गई जब उम्र तो
देखा कि मैं इक
अजनबी गुमराह सा
घर से केवल
दो क़दम ही दूर था ।