भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गौरैया / रामवचन सिंह 'आनंद'
Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:02, 6 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामवचन सिंह 'आनंद' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
‘चीं-चीं, चहक चहक चूँ, चीं चीं,
गीत सुनाती गौरैया।
ढुमुक-ढुमुक ता थेई-थेई,
नाच दिखाती गौरैया।
भोली सादी नन्ही गुड़िया
सबको भाती गौरैया।
हम से-तुम से-इनसे, उनसे
कुछ बतियाती गौरैया।
बड़े सवेरे सारे घर को
रोज जगाती गौरैया।
‘चा’ पी लेती मुन्ना के संग
बिस्कुट खाती गौरैया।