भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डायन / नीरा परमार

Kavita Kosh से
Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:25, 14 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरा परमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आक्रोश में गुर्राते हैं सास-ससुर देवर-जेठ
गुर्राता है गांव
‘मारो ऽऽऽ... मार डालो
पति को खा जाने वाली हत्यारिन
पापिन यह
छीन लो घर-दुआर खेत-पधार
खाली न जाए वार
कुचल डालो वजूद

यही डाकिन-पिशाचिन
लाती सूखा अकाल महामारी
यही आदिमखोर बाघिन-सी
गांव के सीवान पर
हैजा मलेरिया अकाल मरण
टोने-टोटके के खूनी पंजों के निशान
गुम हो जाती है!’

पंचों के न्याय पर चमकती हैं
अहेरिया की शिकारी कुत्ते-सी आंखें
जो खुले जबड़े फाड़ खाना चाहते हैं
मादा को

उनकी नजर में
यह मादा
न गांव की बेटी है
न बहन न बहू
ना ही किसी की मां
सन्देह के कांटों में घसीटी
लाठियों से पीटी
लहूलुहान
है सिर्फ एक डायन..!