Last modified on 5 फ़रवरी 2008, at 00:47

पाँच : पाँचवे पुरखे की कथा / धूमिल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:47, 5 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धूमिल |संग्रह =सुदामा पाण्डे का प्रजातंत्र / धूमिल }} उ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उनके लिए पूजा-पाठ :

केवल ढकोसला था

ऎसे अहिंसक कि--

उनकी बन्दूक में
बया का घोंसला था


ऎसे थे संयमी कि--

औरत जो एक बार
जांघ से उतर गई
उनके लिए मर गई
चतुरी चमार की
लटुरी पतौह को

xxxxxxxxxxxx

रात भर जूझते हैं देह के अंधेरे में

और सुबह हम अपनी

खाइयाँ

बदल लेते हैं ।

xxxxxxxxxxxxx

अगर वह अपनी छाती पर एक कील

गाड़ने दे तो सोचता हूँ--

उस भूखे लड़के की देह पर एक तख़्ती लटका

दूँ ।

"यह 'संसद' है--

यहाँ शोर करना सख्त मना है ।"