Last modified on 15 अक्टूबर 2015, at 23:19

वह अपनी देह में लौट जाएगी / गगन गिल

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:19, 15 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गगन गिल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} {{...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह उसे पाप की तरह चाहेगी
वह उसे पुण्य की तरह चाहेगी

किसी अनजान जगह के
अनजान कमरे में
वह करेगी उससे प्रेम अपने ख्याल में

कि जैसे नींद में चलते-चलते
चली गई हो वहां
बेवजह बिना बुलाए

कि जैसे सदियों से बैठी हो वह
अपने भीतर उस जगह
जहां रहते हैं दुःस्वप्न
इच्छाओं के पागल होने के इंतजार में

वह उसे चाहेगी
उस सपने की तरह
जिसे देखा हो उसने
हमेशा सिर्फ खुली आंखों से

कि जैसे वह कंधा हो
किसी बांझ के रोने के लिए

जैसे चाहना कोई शाप हो
न रुकनेवाला विलाप हो
या आत्मप्रलाप
वह उसे चाहेगी

जैसे चाहना सुख से बचना हो
और दुख से भी बचाव हो
वह उसे चाहेगी!