Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 01:38

सम्बन्ध / इला प्रसाद

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:38, 16 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इला प्रसाद }} {{KKCatKavita}} {{KKCatStreeVimarsh}} <poem>सम्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सम्बन्धों को उन्होंने ओढ़ा था
शॉल की तरह
ताकि वक़्त ज़रूरत उन्हें
उतार दें गर्मियों में
और उम्मीद की मुझसे
कि मैं उससे चिपकी रहूं
जाड़ों में स्वेटर की तरह

मासूम हैं लोग
नहीं समझते
कि न शॉल, न स्वेटर
रास आता है मुझे
मुझे तो ठिठुरती ठंड में
अपनी हड्डियों का
कड़ा होते जाना अच्छा लगता है!