भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कीजे न दस में बैठ कर / ज़फ़र

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 6 फ़रवरी 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़फ़र |संग्रह= }} कीजे न दस में बैठ कर आपस की बात चीत <br> पह...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कीजे न दस में बैठ कर आपस की बात चीत
पहुँचेगी दस हज़ार जगाह दस की बात चीत

कब तक रहें ख़मोश के ज़ाहिर से आप की
हम ने बहुत सुनी कस-ओ-नाकस की बात चीत

मुद्दत के बाद हज़रत-ए-नासेह करम किया
फ़र्माईये मिज़ाज-ए-मुक़द्दस की बात चीत

पर तर्क-ए-इश्क़ के लिये इज़हार कुछ न हो
मैं क्या करूँ नहीं ये मेरे बस की बात चीत

क्या याद् आ गया है "ज़फ़र" पन्जा-ए-निगार
कुछ हो रही है बन्द-ओ-मुख़म्मस की बात चीत