भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुनरागमन / हेनरिख हायने
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:09, 19 अक्टूबर 2015 का अवतरण
तुम एक पुष्प की तरह हो
इतनी प्यारी और सुन्दर और अनाघ्रात,
देखता हूँ तुम्हें मैं और उदासी
घर कर जाती है ह्रदय में मेरे ।
मन करता है मेरा कि अपने हाथ
रख दूँ शीश पर तुम्हारे,
प्रार्थना करते हुए कि भगवान् बनाए रखे तुम्हें
इतना ही विशुद्ध, दिव्य और आकर्षक ।।
मूल जर्मन से अनुवाद -- प्रतिभा उपाध्याय