Last modified on 29 अक्टूबर 2015, at 03:12

जहाँ होना लिखा है तुम्हारा (कविता) / पारुल पुखराज

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:12, 29 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पारुल पुखराज |संग्रह=जहाँ होना लि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निषिद्ध
हैं कुछ शब्द
जीवन में
जैसे कुछ
जगहें

अंधी कोई
बावड़ी
जैसे
सिसकी अधूरी
सूना
आकाश

व्यक्त हो जिनमें तुम

जहाँ होना लिखा है तुम्हारा