भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये भी अपना क़सूर है यारो / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:00, 2 नवम्बर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये भी अपना क़सूर है यारो ।
वो अगर दूर-दूर है यारो ।।

मेरे ऊपर वो जां निसार करे
माजरा कुछ ज़रूर है यारो ।

हम भी जन्नतनशीं हुए शायद
अपने पहलू में हूर है यारो ।

उसको दस्ते-सितम पे नाज़ बहुत
हमको दिल पर ग़ुरूर है यारो ।

जान देना भी एक हुनर ठहरा
किसको इसका शऊर है यारो ।

हो न हो उसकी आमद-आमद है
आज तारों में नूर है यारो ।

सोज़ से आज माँग लो कुछ भी
आज वो पुरसरूर है यारो ।।